29
October 2014
11:46
-इंदु बाला
सिंह
खाली पड़े आउट
हॉउस को
वे
दिखाते हर
सप्ताह
एक नये
परिवार को
और
कुछ
दिन बाद कहते .....
नहीं देंगे
भाड़े पर मकान
ऐसे
राजनीतिज्ञ
कब होंगे बेघर
सोंच में है
आज डूबा मन
कब चूर होगा
अहंकार
सुना था
रावण का भी
अहंकार चूर हुआ था |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें