बुधवार, 26 नवंबर 2014

शानदार बिमारियां


26 November 2014
20:57
-इंदु बाला सिंह

उफ्फ !
कितने पिछड़ गये हम
मित्रों को हैं
डाईबिटिज , ब्लडप्रेशर
मुझे नहीं
कामवाली भी है इसकी शिकार
हाय !
कितने अभागे हैं हम
हमारे पास नहीं आतीं
ये बड़ी बड़ी शानदार बीमारियां
काश हम भी बैठ पाते
महफिल में
और
बातें करते
इन सदाबहार मेहमानों के बारे में |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें