19
November 2014
14:20
-इंदु बाला
सिंह
अखबार
जी !
आप क्यों
छापते जी
उल्टी सीधी
खबरें !
स्कूल ने सिखा
दिया है
बच्चों को
अखबार पढना
शामत आयी
मेरी तो
कूद रहे हैं
घर में बच्चे
' शहर बंद '
की खबर पढ़ के
प्लान अभी से
बन रहा है
घर में
उस दिन
होनेवाली मस्ती का
आखिर स्कूल
बंद रहेगा न
' शहर बंद '
के दिन |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें