शनिवार, 15 नवंबर 2014

झाड़ू कहाँ गयी तू


09 November 2014
17:06
-इंदु बाला सिंह

झाड़ू
तेरा प्रोमोशन हो गया क्या
नहीं दिखती
तू मुझे
सड़क पे
कैसे चलूं अब
मैं भोर भोर
सड़क पर तो हैं निपटते कुत्ते
और
कूड़े के ढेर में ढूंढते बच्चे
टिन के
फेंके हुये डिब्बे
कितना
गंधाती हैं अब सड़कें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें