रविवार, 23 नवंबर 2014

हारनेवाले की कहानी


23 November 2014
07:35
-इंदु बाला सिंह

दुनिया एक खेल है
यहां
कोई जुआड़ी
तो
कोई अनाड़ी
हारनेवाला भी जीत जाता है कभी कभी
दम ले ले जरा
क्या पता तेरा दंभ
कल
रहे रहे
पर निशानियां रहेंगी तेरी
कहानियां रहेंगी तेरी
बच्चों को सुलायेंगी माएं
सुनाकर हारनेवाले की जीत की कहानियां |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें