मंगलवार, 18 नवंबर 2014

लपक ले समय


19 November 2014
07:46
-इंदु बाला सिंह

उस बिटिया पे
क्या नाज करूं मैं
जिसे 
समय ने बनाया वीरांगना
अरे !
दम है
तो
बढ़ आगे
ओ री बिटिया !
लपक ले मुट्ठी में समय
आज तू
कि
धरती करवट बदल रही है
और
पौ फट रही है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें