शनिवार, 15 नवंबर 2014

माँ कौन ?


11 November 2014
20:46
-इंदु बाला सिंह

वाह !
रे वक्त !
तेरे कितने रूप !
गर्व में चूर माता की थाली में
हिस्सा रहता अपने पुत्र के लिये
पर
बेटी के लिये नहीं
और हैरान हूं मैं आज
उसी बेटी पर
जिसकी थाली में रहता हिस्सा
अपनी माँ का
जिसे अपनी बेटी की परवाह नहीं .....
और
सोंच रही मैं
मौन ......
माँ कौन ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें