शनिवार, 15 नवंबर 2014

मेरे अपने


11 November 2014
10:57
-इंदु बाला सिंह

मेरा है जो
वो
तेरा कैसे होगा
तेरा परिवार
मेरा कैसे होगा
तेरे परिवार को मान दूंगी तब तक मैं
जब तक
तू देगा मान
मेरे परिवार को .....
परिवार का अर्थ
इतना बदलते तुम
कि
मूढ़ मति मेरी
दिग्भ्रमित हो जाती
अब तो
पूरा विश्व परिवार कहते तुम
गाल पर हाथ रख
सोंच रहा
मेरा मन ......
ये लो
तुमने तो निकाल दी
एक नयी परिभाषा परिवार की
अपने रिश्तों को
मैं
पहले सम्मान तो दे लूं अभी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें