शनिवार, 15 नवंबर 2014

मन चाही राह


10 November 2014
11:49
-इंदु बाला सिंह

इतना भी आसान नहीं
चलना
जीना
फिर भी हम चलते हैं
मनचाही राह बनाते हैं झाडियां काट
क्योंकि
चौड़ी सड़क सुरक्षित नहीं
और
हम भेड़ नहीं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें