सोमवार, 24 नवंबर 2014

चल चलें


24 November 2014
19:02
-इंदु बाला सिंह

पकड़ मेरा हाथ
चल
चलें हम दूर 
कि
तेरे छोटे हाथों में
थमाना है मुझे
तेरा इन्द्रधनुष
और
तेरी आँखों की चमक में
दिखेगा मुझे
मेरी साधना का विम्ब
ओ मेरे अंश !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें