शनिवार, 15 नवंबर 2014

आवाज आयेगी


14 November 2014
09:09
-इंदु बाला सिंह

आवाज बंधती नहीं
तेरे बंधन में
आती है
वह
हवा के संग संग
और
आती रहेगी
वह
स्वजन तक
जब तक सृष्टि है
कि
हर भस्मासुर का अंत हुआ है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें