शनिवार, 15 नवंबर 2014

पिता - 2


12 November 2014
13:28
-इंदु बाला सिंह

बेटे बहुओं वाला पिता था वह
पर
एक थाली में खाते थे
पिता व पुत्र
और
शांत सी मौत हुयी पिता की
दिल की धड़कन
स्वंय थी रुक गयी
एक रात .......
घर के सदस्य बच गये
संदेह के घेरे से
उस
बुजुर्ग पिता की आकस्मित मौत के |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें