शनिवार, 15 नवंबर 2014

औरत तू इतनी डरावनी क्यों ?


12 November 2014
15:30
-इंदु बाला सिंह

औरत !
कितनी डरावनी दिखती है तू
जब
शक्तिशाली बन जाती है तू
अपने पुत्र के बल पे
और
पल पल भला क्यों झूठ बोलती
क्या
पुत्र और धन
इतना गर्वीला और अहंकारी बना देता है
हर औरत को ?
तू कैसी माँ है
तूने घूरा था मुझे
जब पकड़ा था मैंने तेरा झूठ 
तब तेरी आंखों में
मुझे दिखा था 
एक अजीब सा वीभत्स क्रूर डरावना रूप ........
औरत का यही रूप
शायद
भूतनी या चुड़ैल कहलाता होगा
तेरा वात्सल्य और सौन्दर्य रस अपनी बेटी देखते ही
क्यों गायब हो जाता
कोई नहीं उत्तर देता मुझे
मेरे इस प्रश्न का
ओ समय !
तू ही उत्तर दे दे
तू इतना दुर्लभ क्यों ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें