शनिवार, 15 नवंबर 2014

तुम लौटोगे कब ?


14 November 2014
08:38
-इंदु बाला सिंह

हम कहते रहे
तुम सो गये सुनते सुनते
हम जागते रहे
चले गये तुम
भोर भोर
और
हम देखते रहे
उड़ते गुबार
तुम्हारे जाने का
ओ मेरे सपने !
तुम
लौटोगे कब ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें