मंगलवार, 4 नवंबर 2014

समन्दर चुप क्यों नहीं होता तू


03 November 2014
23:34

-इंदु बाला सिंह

समन्दर कितना आवाज करता है
तू
रात में
तुझे नींद नहीं आती क्या ?
मुझे डर लगता है
तुझसे
तभी तो गीत की धीमी धुन में
सोता हूं मैं
क्यों कि मुझे
नापनी होती है तेरी दूरी
हरदिन |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें