शनिवार, 1 नवंबर 2014

दुखद स्थिति



30 October 2014
18:51

-इंदु बाला सिंह 

पढ़े लिखे मुर्ख से 
ज्यादा दुखद स्थिति कोई नहीं होती है 
किसी व्यक्ति की
पर 
जब उसकी अपनी सन्तान कहती है 
उससे ....
तुम क्या जानो 
तुम्हारा समय अब रहा 
तब 
वह पल भर को ठगा सा रह जाता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें