रविवार, 23 नवंबर 2014

मीडिया है अम्मा


20 November 2014
22:25

-इंदु बाला सिंह

मीडिया ही है प्यारी साथी
बच्चों की
बच्चा रोया
टी० वी० का कार्टून चैनेल शुरू
रात हुयी ……..
बच्चों के लिये
है न
टी० वी० का स्पोर्ट्स चैनेल
कहना नहीं सुनता है बच्चा
तो कोई बात नहीं
खोल दो न भई टी० वी०
बच्चा नाचता है
टी० वी० के हीरो संग
तो भई
पापा मम्मी गच्च है
लो !
मीडिया तो
अब
बच्चे की अम्मा हो गयी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें