गुरुवार, 13 नवंबर 2014

निम्न वर्ग का उत्थान


08 November 2014
23:02
-इंदु बाला सिंह

ये
कैसा उत्थान है
महिला व बच्चों का
कि
वर्ष पे वर्ष गुजरते जाते हैं
पर
महिला अब भी गुजारा के लिये
पुरुष का मुंह ताकती है
बच्चे बचपन में ही  कमाना सीख लेते हैं
और
अपनी कमाई का पैसा
माँ की हथेली पर रख खुश हो जाते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें