शनिवार, 15 नवंबर 2014

सागर पिता था


13 November 2014
12:02
-इंदु बाला सिंह

समय बदला
सागर सा पिता न रहा
जिसने
अपनी पुत्री के लिये विशाल सुख सुविधायुक्त महल  बनवाया
समुद्र किनारे
हमारे सामने उदाहरण बना वह पुत्री सम्मान का
पर
ओ हिमालय !
कितनी सती पैदा करोगे तुम
अब
अपने घर में
चिंतित हूं
मैं |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें