रविवार, 2 नवंबर 2014

प्यारी बहु -1



02 November 2014
12:43

-इंदु बाला सिंह 

कितनी लल्लो चप्पो करती सास 
विदेश में बसी भारतीय बहू की 
उसके संस्कार की 
उसके मातृत्व की
पर जब
बहू हंस कर कहा ......
अम्मा !
पर आपने
अच्छे संस्कार क्यों नहीं दिये
अपने बेटे को |
निहितार्थ व्यंग्य से मुंह मोड़
हंस दी सासु माँ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें