बुधवार, 26 नवंबर 2014

समय की सीख


26 November 2014
17:03
-इंदु बाला सिंह

सिखाया समय ने ......
सीख मेरे यार
दुनिया है व्यापार
दुखी मन से
मन ने सीख लिया
और
रटने लगा तोते सा
सब सम्हल गये
पर
मन न सम्हला
बस उड़ता रहा
इस डाली से उस डाली पर
बैठ
रटता रहा .....
उड़ता रहा ..........
अपने मनचाहे आकाश में |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें