रविवार, 23 नवंबर 2014

ढूंढें मन बचपन


21 November 2014
19:31
-इंदु बाला सिंह

काश !
हम बच्चे होते 
अक्ल के कच्चे होते 
चुनते पके आम अमराई में
खेलते कंचे 
लडकों के संग मैदान में
आज आयी याद
ओ बचपन ! तेरी
क्यों
खो गया तू
कहीं |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें