10
November 2014
13:36
-इन्दू बाला
सिंह
नन्हा हूं तो क्या हुआ
शक्तिशाली हूं
बली हूं
लाख घेरो मुझे तुम
हार ही जाओगे एक दिन
क्योंकि
प्रकृति का वरद हस्त है
मुझ पे
माना कि तुम राजा हो
पर
मुझमें भी वही स्पंदन है दिल का
मेरा जिगरा भी
तुमसे कुछ कम नहीं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें