शनिवार, 22 नवंबर 2014

अजब कहानी तेरी


19 November 2014
19:55
-इंदु बाला सिंह

अपने को
जिसने खो दिया
उसने जग खो दिया
गजब है !
कि
राजनीति करने वालों ने
माँ को ही अपना सुरक्षा कवच बना लिया
अजब कहानी तेरी
माँ
तू
कभी देवी बनी
तो
कभी बनी धरती
जग तुझे इन्सान तो बना न सका 
पर
तुझे कभी कामवाली
तो

कभी डायन जरुर बना दिया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें