बुधवार, 26 नवंबर 2014

परीक्षा में मिले अंक


26 November 2014
19:59
-इंदु बाला सिंह

दीदी .. दीदी ....
एक बात बताऊं मैं
हमारे गणित ट्यूशन में
ज्यादा नम्बर लानेवाले सोफे में बैठते
पास होनेवाले बेंच पर
और
फेल होनेवाले बैठते फर्श पर ....
कसक गये हम
और
अपलक देखते रहे 
उस
अष्टम श्रेणी के छात्र को
और
उठा मन में प्रश्न .....
ये कैसी सीख थी
शिक्षक की |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें