सोमवार, 24 नवंबर 2014

भगवान के नाम पाती


25 November 2014
05:25
-इंदु बाला सिंह

लो जी
कल रात
लिख मारी मैंने
पाती
भगवान के नाम
पते की जगह लिख दिया
भगवान को मिले
और डाल दिया लेटर बाक्स में
अब
परेशान डाकिया ढूंढ रहा होगा
भगवान का ठिकाना
और
आज निश्चिन्त हूं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें