रविवार, 23 नवंबर 2014

जड़ खोदते हो क्यों !


20 November 2014
21:45
-इंदु बाला सिंह


तुम्हारा
जड़ें खोदना मेरी
मुझे
अहसास दिलाता है मेरी गहराई की
वैसे
यह भी चिरन्तन सत्य है
कि
विशालकाय वृक्ष जब गिरता है
तब
दब ही जाते हैं
निकटस्थ अपने
चाहे वे कितनी ही सावधानी
क्यों न बरत लें
पर
वृक्ष गिराना तो  गैरकानूनी है  न |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें