शनिवार, 1 नवंबर 2014

मेरे लिये भगवान लड़ेंगे


29 October 2014
20:30
-इंदु बाला सिंह

वह भगवान का सैनिक था
या 
भगवान उसके सैनिक
मुझे पता नहीं
पर
वह जब आता था
मुझे परेशान करता था
अब मैंने भी
दीवार पर सामान पर
सब जगह
भगवान का चित्र चिपका दिया
निश्चिन्त हूं
मेरे लिये
भगवान लड़ेंगे
अब मैं चैन की नींद सोती हूं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें