शनिवार, 15 नवंबर 2014

बच्चे नहीं तो हम नहीं


12 November 2014
09:00
-इंदु बाला सिंह

बच्चे ही वक्त हैं
. तो गुजरा हुआ
और
ही आनेवाला
वे ही आज हैं
दबंग के मुंह पर तमाचा हैं
बच्चे ही शिक्षक हैं हमारे
बच्चे ही कहने का दम रखते हैं
हमारी कहानियों में
कि ..........
अरे !
ये राजा नंगा है
बच्चे नहीं तो हम नहीं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें