शनिवार, 1 नवंबर 2014

पुराण पाठ घर में


30 October 2014
17:13
-इंदु बाला सिंह

घर में चलते
बेटा पुराण
और
पत्नी पुराण की आवाजों से उकता कर
मैं सुनने लगी
खबरें देश विदेश की
कान में इयर फोन डाल कर
बड़ा मजा आता होगा
जरूर
लोगों को
घर में बैठ अपनों का पुराण बांचने में
तभी तो
जब मौका मिले

उनका मुंह रेडियो सा शुरू हो जाता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें