शनिवार, 15 नवंबर 2014

पिता - 1


12 November 2014
13:23
-इंदु बाला सिंह

तलाश जारी है
इतिहास के उस पन्ने की
जिसमें
रजिया सुल्तान से पहले
या
बाद में
पिता ने
अपने हाथों से
अपनी पुत्री का राज तिलक किया था
और
अपनी गद्दी सौंपी थी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें