सोमवार, 17 नवंबर 2014

मौन


17 November 2014
21:18

-इंदु बाला सिंह

मौन
मुखरित न होना
सो जाना तुम
मेरे संग
भुजायें जब थक जायें
तब भी
चलते रहना
बस बहते रहना निरंतर तुम
निःशब्द |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें