शनिवार, 15 नवंबर 2014

विद्वान् गूगल


13 November 2014
07:23
-इंदु बाला सिंह

घरों से उठती शंख ध्वनि ने
चेताया -
उठ !
लक्ष्मी पूजन का माह आया
और
विद्वान् गूगल ने समझाया अस्तित्व
नील माधव का
मनुष्य में छिपे देव का .......
कथाओं में
हम और हमारे सपने जीते
विज्ञान की रोशनी में हम जंगल काटते
यथार्थ के धरातल पर
पांव रखते जाते
बढ़ते जाते
आगे चलते जाते |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें