05
December 2014
22:32
-इंदु बाला
सिंह
माँ बाप से
ज्यादा चिंता थी
छात्रों को
टीचर के
ब्याह की
सब
शिक्षिकाओं का हो गया ब्याह
पर
फिजिक्स
शिक्षिका का नहीं
टीचर
आपका बर्थ डेट कितना है ?
आपके उम्र की
तो मेरी माँ है .....
आप के घर आ
जायें हम पूछने लेसन के उत्तर ..........
प्रश्न अनगिनत
थे
जो पूछे जाते
थे
फील्ड में
....
सड़क पर .....
और
सरल शिक्षिका
परेशान थी
छात्रों
के उत्तर दे दे ........
कितना
परिवर्त्तन आ चूका है
और
छात्र और
शिक्षक के सम्बन्ध से
भय गायब हो
चूका है
छात्र आब
मित्र हैं
शिक्षक के |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें