28
December 2014
09:00
-इंदु बाला
सिंह
मैं एक
मन्दिर में गया था
वहां ढेर
सारी औरतें थी
कितनी औरतें
बाल खोल कर झूल रही थीं
मुझे
डर लगा ......
माँ
ने बताया ...इनपे देवी आयी है ...
टीचर !
देवी के पास
इतना टाईम है !
कि
वो सबके पास
पहुंच जाती है ?........
छात्र के मन
में उठे
इस बाल प्रश्न ने
निरुत्तरित कर
दिया आज मुझे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें