सोमवार, 15 दिसंबर 2014

अनोखी समस्या


15 December 2014
13:15
-इंदु बाला सिंह


उसके  द्वारा खींचा
उसके  अपने पिता का चित्र
उनकी तेरही के बाद मन्दिर समेत उठा कर रख दिया था तुमने
अपने कमरे में
अब बंद हैं उसके पिता उसी कमरे में ........
सोंच रही है वह
उस ऐतिहासिक चित्र को हासिल कर ले 
या
अपने कम्प्यूटर में संजो कर रखे कापी का
वह एक प्रिंट आउट निकाल ले  
और
अपने कमरे में
वह  भी
तुम्हारी तरह एक अपना मन्दिर बना ले ........
कल रात वह आयी थी 
मेरे घर
अपनी समस्या का हल पूछने
पर
मुझसे कोई हल न पा
वह लौट गयी |




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें