गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

तलाशें हम अपनी राह


24 November 2014
22:19
-इंदु बाला सिंह

दबंग के आगे
न भाये
मुझे
तेरा मौन
और
फिर तेरी निष्क्रियता 
लो
छोड़ा मैंने तेरा साथ
बेहतर है
हम तलाशें अपनी राह
मौके पे
जो काम न आया
वह कैसा अपना |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें