मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

हैरतअंगेज सपना


01 December 2014
17:38
-इंदु बाला सिंह

एक हैरतअंगेज सपना
है देखा मैंने
बिजली , पानी की तरह
घर में
पुस्तकें भी सप्लाई हो रही हैं …..
जब जलावन गैस की पाईप घर में आ रही है
तो
पुस्तकें क्यों नहीं
फिल्मों की डी० वी० डी० क्यों नहीं ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें