गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

बिटिया ही जन्माना


28 November 2014
11:21
-इंदु बाला सिंह

बिटिया ही जन्माना
माँ
लेना है मुझे हिसाब
वसूलना है
मुझे सूद समेत मूल
तेरा नाम रौशन कर जाउंगी देखना
तेरा
जनम सफल कर जाउंगी मैं
ओ री माँ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें