गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

माटी की मूरत


04 December 2014
08:44
-इंदु बाला सिंह

ये
कैसा गुरूवार है
लक्ष्मी जी का वार है
घर की लक्ष्मी का द्वार बंद कर
चले पूजन
तुम
तुम माटी की मूरत |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें