शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

छोड़ दिया तुझे



20 December 2014
08:21

-इंदु बाला सिंह

मन तो कहे .........
थाम ले
आत्मबोध और इमानदारी में ढली लाठी
और
कर प्रहार ....
हो जाय कपालक्रिया तेरी ....
ओ दुश्मन मेरे ! .......
पर छोड़ दिया मैंने तुझे
जीने के लिये
वक्त के साए में
क्योंकि सुन ली थी
उस क्षण मैंने
अपनी बुद्धि की |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें