रविवार, 21 दिसंबर 2014

प्रेम है


19 December 2014
22:36
-इंदु बाला सिंह

मेहमान आये हैं बाल बच्चों समेत .....
डाईनिंग टेबल भरा है
खाने के सामान से
जितना चाहो जो चाहो उठाओ और खा लो ......
उम्रदार की मस्ती है
बच्चे खुश हैं
लिहाज है न ............
कोई रोकेगा उन्हें कैसे
सबके बाप हैं संग में
अरे ! बीमार पड़ेंगे लोग तो क्या हुआ
तभी न मौका मिलेगा सेवा का .................
प्रेम प्रदर्शन का .......
बरसों बाद तो मिलता है ऐसा मौका मिलने जुलने का
संयुक्त जायदाद है ....
याद भी रखना है नाम |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें