शनिवार, 13 दिसंबर 2014

सो गया मन


13 December 2014
15:44

-इंदु बाला सिंह


न जाने क्यूं
लगता है
औरत कुछ भी नहीं है
पर
सब कुछ है
महसूस एक दिन मन ने पूछा बुद्धि से -
कहीं औरत ही भगवान तो नहीं .........
इस विचित्र बात पे
बुद्धि
इतनी जोर से डपटा उसे
कि
भयभीत मन बुझ गया
और
चुप मार के सो गया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें