सोमवार, 8 दिसंबर 2014

भूख न होती तो !


08 December 2014
20:20
-इंदु बाला सिंह

भूलता नहीं
जितना भुलाऊं गुजरे पल
जब आगे न बढ़ें पांव
तो
मन भागे पीछे
और
भटकने लगे जंगलों में
गर भूख न होती
तो
कभी न लौटता वह |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें