रविवार, 7 दिसंबर 2014

भूख लगी है


08 December 2014
07:47
-इंदु बाला सिंह

छोटे सी मैं
छोटी बुद्धिधारी हूं
समझ न आये
मुझे तेरी बड़ी बड़ी बातें
मुझे तो है बड़ी भूख लगी
ठंड भी लगती है ......
काम दो न ........ए बाबू !
अपनी कमाई से
पेट भर लूंगी
तेरा दान न चाहूं मैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें