शनिवार, 6 दिसंबर 2014

रुमाल पकड़ खड़े हैं


07 December 2014
12:04
-इंदु बाला सिंह

बहती ही नहीं नदी
आंखों से
बस
बर्फ बना है सारा जल
और
लोग रुमाल पकड़ खड़े हैं
अपनी सेल्फी खींचने के लिये
उसके
आंसू पोंछते हुये |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें