26
October 2014
22:15
-इंदु बाला
सिंह
पड़ोसी की
बिटिया
धन बल से
पास
हुई बी० टेक० , एम० टेक०
और
बनी
लेक्चरर ,
पर
उस दो बच्चों
की माँ ने
घर में बीमार
सास ससुर के रहने पर भी
जब
बयालीस वर्ष
की उम्र में
अपनी
नौकरी की परमानेंसी के लिये
लिया पी० एच०
डी० में एडमिशन
तब
मन ही मन
मैंने सलाम
किया
उस बिटिया के
मनोबल को
और
उसके समझदार
पति को |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें