सोमवार, 20 अक्टूबर 2014

दौड़ना सीखें


20 October 2014
07:00

-इंदु बाला सिंह

माना
कि
तुम
अपनी कमाई का खाते हो
पर
मोटापे से फूले
गैंडे सरीखे दिखते
चल पाने की क्षमता बचाये रखने के लिये
भोर भोर
दौड़ते तुम 
क्या बात है
तुम्हीं
तो
प्रतिनिधि हो
मेरे देश के  |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें