21
October 2014
23:25
-इंदु बाला
सिंह
जग में
सबसे बड़ा
रुपईया
बाप बड़ा न
भईया
त्यौहार की
चमक मांगे रुपईया
कितने किलो
चावल का
मोल है
दिवाली की
मिठाई
यह तो समझे
केवल घर का
मुखिया
बच्चे तो
बस बच्चे हैं
चहकते रहते हैं
जब तक बाप
जिन्दा है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें