16
October 2014
07:08
-इंदु बाला
सिंह
थ्री स्टार होटल से दिखती
झुग्गियां
और
उसके सामने
खड़े
स्कूटर
मोटा पानी का
पाईप
खेलते
हुये
नंग धड़ंग
बच्चे
भविष्य हैं
हमारा
और
लोग कहते हैं
सपने
देखें
तो
जरूर सच होते
हैं वे
पर
जरूर इन
बच्चों के पिता ने
सपने देखे
होंगे
रात में
गोल गोल गर्म
गर्म फूली हुयी रोटी के
तभी तो
ये बसे हैं अब
तक
वर्ना
न होती यह
बस्ती
अब तक |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें